Top Stories

सड़क हादसा: पति-पत्नी को ट्रक ने रौंदा, प​त्नी की मौत, ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार

सड़क हादसा: पति-पत्नी को ट्रक ने रौंदा, प​त्नी की मौत, ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार
x

गोरखपुर में सोमवार की सुबह बैंक जा रहे बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। दुर्घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हैं। घटना गगहा इलाके के मामखोर की है। पुलिस ने घायल पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

गगहा के मामखोर निवासी समसुद्दीन पत्नी हाजरा खातून (55) के साथ बाइक से बड़हलगंज स्थित बैंक जा रहे थे। जैसे ही वे बड़गों चौराहे पर आकर फोरलेन पर चढ़े] तभी गोरखपुर की तरफ से जा रही माल लदे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन बाइक ट्रक के पहिए में फंसी रह गई। इससे ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story