- Home
- /
- Top Stories
- /
- सड़क किनारे की झाड़ियां...
सड़क किनारे की झाड़ियां बनी जानलेवा, नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार घायल
फतेहपुर । रक्षपालपुर से विजयीपुर खागा जाने वाली सड़क के दोनों ओर पनिहां बाबा से लेकर विजयीपुर तक खरपतवारों व खाईयों का जोरदार झुरमुट है। जिससे जंगल से आने वाले जंगली जीव जंतु बहुदा नीलगाये अचानक सड़कों पर आ जाती हैं जिससे दो पहिया चार पहिया वाहन चालक कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। सड़कों के किनारे खरपतवारों की सफाई ना कराने की पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही का खामियाजा भोली-भाली जनता व राहगीर भोंगते हैं।
इस समस्या का कई बार स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशन हुआ परंतु कार्रवाई नहीं हुई जिससे आज फिर उसी तरह के हादसे की पुनरावृत्ति हुई है। जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक के सामने अचानक नील गाय आ जाने के कारण टक्कर लगने से युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदों भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह चुम्पी लाल पुत्र बसंत लाल विश्वकर्मा उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी उमरा किसी कार्य बस बिजईपुर की तरफ अपनी बहन के यहां जा रहे थे कि अचानक जब तक्कीपुर गांव के पास स्थित स्कूल के पास पहुंचे तो अचानक नीलगाय आ गयी। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल होने के कारण मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ गया जिससे चम्पीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
हेलमेट न लगाने के कारण सर में भी गंभीर चोट आई है। ग्रामीणों की मदद से 108 नंबर एंबुलेंस द्वारा घायल चुम्पीलाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदों भेजा गया है तथा ग्रामीणों ने परिजनों को भी घटना की सूचना देकर सफेद रंग की मोटरसाइकिल यूपी 71ए डी 4362 परिजनों को सौंप दिया है।