Top Stories

Muzaffarnagar News; मुज़फ्फरनगर में रोडवेज बस ने स्कूटी सवार तीन बच्चो को रौंदा, परिजनों में मचा कोहराम

Shiv Kumar Mishra
14 March 2022 1:17 PM IST
Muzaffarnagar News; मुज़फ्फरनगर में रोडवेज बस ने स्कूटी सवार तीन बच्चो को रौंदा, परिजनों में मचा कोहराम
x

मुज़फ्फरनगर. जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक रोडवेज बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिसके कारण उस पर सवार तीन स्कूली बच्चे घायल हो गये। घटना से पुरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद बच्चो के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

शहर के पुरकाजी कस्बे के मोहल्ला मुस्तफा कालोनी के रहने वाले शहजाद का बेटा शावेज (14) स्कूटी पर सवार होकर अपनी दो छोटी बहनों सफिया (12) और अफिया (5) को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह लोग हाईवे पर स्कूल के सामने पहुंचे तो मुजफ्फरनगर से रुड़की की ओर जा रही एक रोडवेज ने स्कूटी में टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोडवेज बस स्कूटी को काफी दूर तक घसीट कर ले गई। इसके चलते तीनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। वहां पर गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। वहां से तीनों घायलों को भोपा रोड स्थित आनंद हास्पिटल भर्ती कराया गया। तीनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Next Story