Top Stories

सेहत का रॉयल फिटनिश क्लब

सेहत का रॉयल फिटनिश क्लब
x

बिजनौर:-कहतें है कि इंसान की तन्दुरुस्ती हज़ार नियामत होती है ऐसा ही कुछ कर रहे है पिछले कई सालों से बिजनौर के असलम रॉयल फिटनिश क्लब पर रोजाना खुद भी पसीना बहा रहे है साथ ही कई नौ जवानों को जिम में पसीना बहाकर फिट रखने की ट्रेनिंग दे रहे है।

बिजनौर के रहने वाले असलम ने साल 2002 से जिम की दुनिया मे कदम रखा उनके फिट रहना का जुनून ऐसा की अब तक जिम में पसीना बहा कर हमेशा सेहतमंद रहते है।असलम की माने तो इन्हें जिम वर्क आउट करने का शोक सलमान खान को देखकर पड़ा है।रॉयल फिटनिश क्लब पर 75 से ज़्यादा लड़के जिम करने वाले है रॉयल फिटनिश क्लब का नाम रोशन कर चुके है।वैसे असलम साल 2019 से अपनी जिम खोलकर काफी लोगो को बॉडी बिल्डर बनाने का कार्य कर चुके है >


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story