- Home
- /
- Top Stories
- /
- बक्सर रेल हादसे में...
बक्सर रेल हादसे में मरने वालों के घरवालों को मिलेंगे 10-10 लाख रुपये तो घायलों को मिलेंगे 50-50 हजार, रेलवे दी जानकारी
बक्सर रेल हादसे में मरने वालों के घरवालों को मिलेंगे 10-10 लाख।
Bihar News: बिहार के बक्सर में हुए रेल हादसे के बाद तेजी से बचाव कार्य जारी है। जिला प्रशासन से लेकर रेलवे की टीम मुस्तैदी से बचाव कार्य में लगी हुई है। घटना के बाद स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को भेजा गया। इस बीच रेलवे की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही गई है। साथ ही रेल हादसे में हुए घायलों को 50-50 हजार दिए जाएंगे।
कई घायल पटना रेफर, कई यात्री हुए डिस्चार्ज
बक्सर में जहां रेल हादसा हुआ है वह दानापुर रेल मंडल में आता है। घटना के बाद दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी भी पहुंचे। उन्होंने एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ घायलों को पटना एम्स और पीएमसीएच रेफर किया गया है। कुछ अभी भी इस अस्पताल में हैं। कई घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
रेल मंत्रालय को जांच टीम सौंपेगी रिपोर्ट
डीआरएम जयंत चौधरी ने बताया कि इस हादसे में 20 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। दो बोगियां पलटीं हैं। रेल मंत्रालय की ओर से दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच टीम रेल मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी। जांच के बाद पता चलेगा कि घटना कैसे हुई। हादसे के बाद रेलवे ने अपना काम शुरू कर दिया है। जल्द ही फिर से यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी।
रेलवे ने माना- चार मौतें, 30 लोग हुए घायल
बक्सर रेल हादसे के बाद गुरुवार 12 अक्टूबर की सुबह पूर्व मध्य रेलवे की ओर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चार लोगों की मौत और 30 घायल की पुष्टि की गई है। इसी विज्ञप्ति के तहत जानकारी दी गई है कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख दिया जाएगा। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। रेलवे की ओर से यह भी बताया गया है कि 30 लोगों में 5 गंभीर रूप से जख्मी हैं जबकि 25 साधारण रूप से घायल हैं।
बक्सर डीएम ने कहा था- 80 से 100 घायल
इससे पहले हादसे के बाद बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा था कि करीब 80 से 100 लोग घायल हुए हैं। इसमें से कुछ यात्रियों को पटना रेफर किया गया था। वहीं जिन चार लोगों की मौत हुई है उनकी लिस्ट जारी की गई है। चारों की पहचान हो गई है।
Also Read: फिर बरस सकते हैं बादल, जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, जानें मौसम का हाल
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।