Top Stories

कौशाम्बी में प्रेम के लिए रुखसार से रुक्मिणी बन लिए सात फेरे, घर वालों ने लगाया यह आरोप

Rukhsaar becomes Rukmini for love, takes seven rounds creating an atmosphere of tension
x

प्रेम के लिए रुखसार से रुक्मिणी बन लिए सात फेरेछ

कौशाम्बी जिले की रुखसार बानो ने प्रेमी से शादी करने के लिए अपना धर्म बदलकर हिन्दू धर्म अपना कर शादी कर ली है, जिसके बाद युवती के घर के आस-पास तनाव की स्थिति बन गई है।

UP News: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में प्रेम के लिए न सिर्फ घर वालों को छोड़ा बल्कि धर्म का बंधन भी तोड़ दिया गया। एक मुस्लिम लड़की का एक हिन्दू धर्म के लड़के से शादी करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर इलाके में तनाव बन गया है। जिसके चलते पुलिस ने सुरक्षा के लिए पीएसी समेत पुलिस के कई जवान भी तैनात कर दिए हैं।

कौशाम्बी जिले की रुखसार बानो के पड़ोसी रवि से प्रेम करती हैं। धर्म अलग होने से शादी के बंधन में नहीं बंध पा रही थी, जिसका कारण था कि परिवार की सहमति नहीं थी। पिछले दिनों दोनों एक साथ घर से बिना बताए गायब हो गए। रुखसार ने अपना धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपना ली और अपना नाम रुक्मिणी रख लिया। रुखसार के घरवालों ने रवि के खिलाफ बेटी को बहका-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज करा दिया साथ में यह आरोप भी लगाया कि बेटी नाबालिग है। पुलिस ने रुखसार उर्फ रुक्मिणी को पकड़ कर मेडिकल जांच के लिए भेजा है।

कोर्ट ने किया बरी

इसके बाद कोर्ट में बयान कराया गया। पुलिस के मुताबिक, युवती ने कोर्ट में दिए बयान में कहा कि वह बालिग है और रवि को जीवनसाथी मान चुकी है और अब वह उसी के साथ रहना चाहती है। इस पर अदालत ने उसके बालिग होने की दशा में उसे रवि गुप्ता के सुपुर्द कर दिया।

गुरुवार को दोनों ने गांव के शिव मंदिर में सात फेरे भी लिए। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व पीएसी के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं।

Also Read: उन्नाव में फसल की रखवाली कर रहे युवक पर तेंदुए ने किया हमला, वन-विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story