राष्ट्रीय

रुपए में गिरावट जारी, 79.60 प्रति डॉलर के नए निचले स्तर पर पहुंचा

Desk Editor Special Coverage
12 July 2022 10:31 PM IST
रुपए में गिरावट जारी, 79.60 प्रति डॉलर के नए निचले स्तर पर पहुंचा
x
घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और विदेशी बाजारों में डॉलर में मजबूती के बीच रुपए में गिरावट बरकरार है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 79.60 के नए निचले स्तर पर बंद हुआ।

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और विदेशी बाजारों में डॉलर में मजबूती के बीच रुपए में गिरावट बरकरार है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 79.60 के नए निचले स्तर पर बंद हुआ।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में मंगलवार को रुपया कमजोर रुख के साथ 79.55 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 79.53 के उच्चतम तथा 79.66 रुपये के निचले स्तर तक गया। अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट के साथ 79.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह सोमवार को 79.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.48 प्रतिशत चढ़कर 108.54 अंक पर पहुंच गया है। इधर घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 508.62 अंक लुढ़ककर 53,886.61 अंक पर और एनएसई निफ्टी 157.70 अंक की गिरावट के साथ 16,058.30 अंक पर बंद हुआ।

रुपये के टूटने से कई क्षेत्रों में असर देखने को मिल सकता है। इसमें तेल की कीमतों से लेकर रोजमर्रा के सामनों की कीमतों में इजाफा दिखाई देगा। भारत तेल से लेकर जरूरी इलेक्ट्रिक सामान और मशीनरी के साथ मोबाइल-लैपटॉप समेत अन्य गैजेट्स के लिए दूसरे देशों से आयात पर निर्भर है। अधिकतर मोबाइल और गैजेट का आयात चीन और अन्य पूर्वी एशिया के शहरों से होता और अधिकतर कारोबार डॉलर में होता है। अगर रुपये में इसी तरह गिरावट जारी रही तो देश में आयात और महंगा हो जाएगा।

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story