जंग के बीच रूस ने की बातचीत की पेशकश, अब यूक्रेन ने रखी यह शर्त
यूक्रेन पर लगातार चौथे दिन भी रूस का हमला जारी है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक रूस ने बेलारूस में यूक्रेन को बातचीत करने का ऑफर दिया। इस ऑफर को यूक्रेन ने ठुकरा दिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- हम रूस के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन बेलारूस में नहीं।
रूस की ओर से बातचीत की पेशकश और बेलारूस में प्रतिनिधमंडल भेजे जाने के बाद यूक्रेन ने शर्त रखी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि, हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन बेलारूस में नहीं। यह बातचीत कहीं और हाेगी। इससे पहले रूस की ओर से शर्त रखी गई थी कि जब तक यूक्रेन आत्मसमर्पण नहीं करता है, तब तक बातचीत संभव नहीं है।
रुस ने कीव में उड़ाया तेल डिपो, धुआं से बुरा हाल
रूस ने कीव के तेल डिपो पर मिसाइल से हमला किया है। इसके बाद शहर में लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गाय है। यूक्रेन ने चेतावनी जारी की है कि लोग घरों से न निकलें। वहीं यूक्रेन ने सपोर्ट के लिए पश्चिमी देशों का आभार जताया है।