- Home
- /
- Top Stories
- /
- सहारनपुर पुलिस द्वारा...
सहारनपुर पुलिस द्वारा उपकारागार देवबन्द पर तैनात जेलर पर फायरिंग करनें वाले 10 अभियुक्त किये गए गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्ति/वांछितो/वारण्टी व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में थाना देवबन्द पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपकारागार देवबन्द पर तैनात जेलर रीवन सिंह के ऊपर हुई फायरिंग की घटना का सफल अनावरण किया गया था.
जिसमें से 5 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। उक्त घटना के सम्बन्ध में अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना देवबन्द पर मु0अ0स0-134/22 धारा 147/148/149/307/504 भादवि व मु0अ0सं0-135/22 धारा 147/148/149/ 307भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत है जिसमें शेष वांछित अभियुक्तगणो (1) कुनाल पुत्र लोकेश (2) दीपक उर्फ सन्नू पुत्र सोमपाल (3) विक्रान्त पुत्र रमनपाल (4) परमजीत पुत्र सुरेश निवासी (5) अभिषेक पुत्र सक्टू समस्त निवासीगण ग्राम जखवाला थाना देवबन्द सहारनपुर को दिनांक 12/03/2022 को रणखण्डी फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
बता दें की इस घटना में अब दस आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है. एसएसपी आकाश तोमर जहाँ भी तैनात रहते है कानून व्यवस्था जरूर सुद्र्ण रखते है. अब तक के कार्यकाल में उन्होंने सहारनपुर जैसे सम्वेदनशील जिले में शान्तिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव कराकर एक बड़ी कामयाबी भी हासिल की है.