- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Samantha on Bollywood...
Samantha on Bollywood Debut : सामंथा रूथ प्रभु ने हिंदी फिल्मों को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताई दूर रहने की वजह
सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने साल 2021 में 'फैमिली मैन 2' (Family Man 2) से हिंदी इंडस्ट्री की तरफ कदम बढ़ाया है| सामंथा रूथ प्रभु (samantha) को फैमिली मैन 2 के उनके किरदार 'राजी' के लिए काफी तारीफें मिली थी जिसके बाद से उनके फैंस उन्हें हिंदी फिल्मों (Samantha Hindi Movies) में देखने के लिए बेताब हैं| ऐसे में सामंथा ने फैंस को बड़ा झटका दे दिया है| सामंथा (Samantha) ने एक इंटरव्यू के दौरान साफ किया है कि वह लंबे समय तक अभी हिंदी फिल्मों से दूरी बनाकर रखेंगी|
सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने एक एंटरटेमेंट पेपर को इंटरव्यू के दौरान अपने बॉलीवुड में करियर को लेकर बताया कि वह अभी साउथ में ही अपने पैर जमा रही हैं| अपने काम को लेकर उन्हें पिछले दो सालों में कॉन्फिडेंस मिला है| साथ ही सामंथा (Samnatha Interview) ने कहा कि वह अभी भी गलत च्वाइस करती हैं और वह काम नहीं कर रही हैं जो उन्हें संतुष्टि दे सके| सांमथा ने इसी के साथ कहा कि पिछले दो सालों में बहुत कुछ बदल गया है| उनमें नई चीजों को करने के लिए कॉन्फिडेंस आया है|
सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) ने अपने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वह ये वेब सीरिज करेंगी| सामंथा (Samnatha Movies) ने यह भी कहा कि वह सीख रही हैं कि किस तरह से कभी भी ना नहीं कहना है| सामंथा ने कहा है कि उन्हें इस शो के लिए उतनी तारीफ मिल रही है जितनी उन्होंने सोची भी नहीं थी| सामंथा (Samantha) ने बताया कि उन्हें अब ऐसा लगता है कि वह नए चैलेंज्स ले सकती हैं|
इंटरव्यू में सामंथा (Samantha) ने बताया कि वह सब कुछ ट्राई करके नहीं देखतीं कि क्या चल रहा है| वह चीजों को परफेक्ट बनाने के लिए समय लेती हैं इसलिए उन्हें अभी दूसरे चैलेंज्स लेने में समय लगता है, यहां भी उन्हें इसलिए इतना टाइम लग रहा है|