Top Stories

Sambhal Update: जुमे की नामाज को लेकर संभल में तीन लेयर सुरक्षा, ड्रोन से निगरानी

Special Coverage Desk Editor
6 Dec 2024 3:41 PM IST
Sambhal Update: जुमे की नामाज को लेकर संभल में तीन लेयर सुरक्षा, ड्रोन से निगरानी
x
Sambhal Violence Update: संभल में हुए हिंसा के बाद आज दूसरे जुमे की नामाज है. इसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. वहीं, ड्रोन से इलाके की निगरानी की जा रही है.

Sambhal Violence Update: 24 नवंबर को संभल में दूसरे जुमे की नमाज है. इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. इतना ही नहीं ड्रोन से शाही जामा मस्जिद और इलाके में निगरानी भी रखी जा रही है. साथ ही अतिरिक्त पुलिसबल भी तैनात कर दिया गया है. प्रशासन लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. बता दें कि 6 दिसंबर को लोग मस्जिद में जुमे की नामाज के लिए जाएंगे और किसी प्रकार की हिंसा ना भड़के, इसे लेकर विशेष सुरक्ष व्यवस्था भी कर दी गई है. लोगों से अपील भी की जा रही है कि वह अपने इलाके में ही नमाज पढ़ें.

जुमे की नामाज को लेकर प्रशासन अलर्ट

जुमे की नामाज को लेकर संभल में डीआईजी रेंज और एसपी फोर्स ने देर रात को फ्लैग मार्च भी निकाला. पुलिस प्रशासन ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक भी की. जहां धर्मगुरुओं ने भी लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की. जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए तीन लेयर की सुरक्षा प्रबंधन भी किए गए हैं.

24 नवंबर को हिंसक झड़प

बता दें कि 24 नवंबर को संभल में हिंसा भड़क गई थी, जब कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद के सर्वे के लिए टीम पहुंची थी. कुछ लोग मस्जिद के बाहर सर्वे का विरोध कर रहे थे और नारे लगा रहे थे. इस बीच अचानक से विरोध कर रहे लोगों ने पुलिसबल पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई में लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छोड़े. वहीं, उपद्रवियों ने भी इलाके में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

संभल हिंसा में विदेशी फंडिंग!

घटना के बाद कई दिनों तक इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी. इस घटना में चार लोगों की मौत भी हुई. संभल में लगातार हो रहे छानबीन में पुलिस के हाथ एक बार फिर से कारतूस और खोखे लगे हैं. बरामद किए गए एक खोखे पर यूएस लिखा है. इससे पहले 3 दिसंबर को भी खोखा मिला था, जिस पर पाकिस्तान लिखा हुआ था. पुलिस को शक है कि संभल में हुए हिंसा में विदेशी फंडिंग या अन्य देशों का हाथ है. फिलहाल, इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों को शामिल किया गया है.

उपद्रवियों का पोस्टर जारी

वहीं, मामले में पुलिस ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तो कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. वहीं, बीते दिन प्रशासन की तरफ से सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उपद्रवियों की पहचान की गई है और इलाके में उनके पोस्टर लगाए गए हैं.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story