Sangrur Bypoll Results: CM भगवंत मान की सीट पर हारी AAP,29 साल बाद सिमरनजीत ने दर्ज की बड़ी जीत
Sangrur Bypoll Results: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के इस्तीफे से खाली हुई संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) को तगड़ा झटका लगा है. संगरूर सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमेल सिंह चुनाव हार गए हैं.
पंजाब की इस हाईप्रोफाइल सीट पर उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान को जीत मिली है. सिमरनजीत सिंह मान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह को 7 हजार वोट से अधिक के अंतर से हरा दिया है.
जीत के बाद संगरूर के नवनिर्वाचित सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने ट्वीट कर कहा है कि संसद में अपना प्रतिनिधि निर्वाचित करने के लिए संगरूर की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा है कि किसानों की समस्याओं, कृषि मजदूरों, व्यावसायियों और संगरूर के हर नागरिक की समस्याओं के निराकरण के लिए अपने स्तर से पूरा प्रयास करेंगे.
दिलचस्प बात यह है कि मान को यह जीत 29 साल के बाद मिली है. वह 1999 में संगरूर से सांसद थे. इसके बाद सभी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था. गौरतलब है कि भगवंत मान पार्टी के एकमात्र सांसद थे. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्हें सांसदी छोड़नी पड़ी थी. मान ने दो बार, 2014 और 2019 में जीत हासिल की थी. 2014 के बाद से ही संगरूर आप का गढ़ माना जा रहा था. मार्च 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां पर पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था.