लाइफ स्टाइल

संसद टीवी का यूट्यूब अकाउंट सस्पेंड, जानिए ऐसा क्यों?

संसद टीवी का यूट्यूब अकाउंट सस्पेंड, जानिए ऐसा क्यों?
x

यूट्यूब ने संसद टीवी के आधिकारिक अकाउंट को बंद कर दिया है। चैनल के पेज पर जाने पर लिखा आ रहा है कि 'यूट्यूब के कम्‍युनिटी गाइडलाइंस के उल्‍लंघन के लिए इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है।' सोशल मीडिया वेबसाइट 'रेडिट' पर कुछ यूजर्स ने स्‍क्रीनशॉट और वीडियोज शेयर करके दावा किया कि सोमवार देर रात संसद टीवी का यूट्यूब अकाउंट हैक हुआ था। ट्विटर पर भी यूजर्स ने यह बात नोटिस की। हालांकि, अभी तक इस बारे में सरकार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।


केंद्र सरकार ने पिछले साल लोकसभा टीवी और राज्‍यसभा टीवी का विलय कर उसे 'संसद टीवी' नाम दिया था। मार्च 2021 में रिटायर्ड आईएएस रवि कपूर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाया गया। 15 सितंबर, 2021 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में संसद टीवी का उद्घाटन किया था। यूट्यूब पर राज्‍यसभा टीवी के अकाउंट को ही संसद टीवी में बदल दिया गया था। वह अकाउंट अब यूट्यूब ने हटा दिया है।

पिछले दिनों फेसबुक और इंस्‍टाग्राम ने चिनार कोर के वेरिफाइड अकाउंट्स को ब्‍लॉक कर दिया था। हफ्तेभर सस्पेंड रहने के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट 10 फरवरी को री-स्टोर हो गया है। चिनार कोर के इंस्टा और फेसबुक अकाउंट बंद होने की खबर जब मीडिया में आई तो इन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के अधिकारियों ने सेना के संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया। फिर कोर के इंस्टा पेज को बहाल कर दिया गया, जिसके 4 लाख फॉलोअर हैं। चिनार कोर अपने इन्हीं दोनों सोशल मीडिया पेज के जरिए घाटी के असल हालात की दुनिया को जानकारी देती है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story