Top Stories

School Holiday: स्कूल-कॉलेजों में की गई 8 दिनों की छुट्टी, जानें कब से कब तक बंद रहेंगे विद्यालय

Special Coverage Desk Editor
10 Dec 2024 4:31 PM IST
School Holiday: स्कूल-कॉलेजों में की गई 8 दिनों की छुट्टी, जानें कब से कब तक बंद रहेंगे विद्यालय
x
School Holiday: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में स्कूल-कॉलेज के छात्रों को शीतकालीन अवकाश का बेसब्री से इंतजार है. जिससे वे सर्दियों में कुछ दिनों आराम कर सकें और परिवार के साथ समय बिता सकें.

School Holiday: सर्दियों के सीजन में उत्तर भारत के सभी राज्यों में स्कूलों में लंबी छुट्टी की होती है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी है. जिसके मुताबिक, राज्य के स्कूल 23 से 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे. इसमें अगर 24 और 29 दिसंबर के रविवार को भी जोड़ लिया जाए दो राज्य के स्कूल कुल 8 दिनों तक बंद रहेंगे.

सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद

बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी सर्दियों के सीजन में हर साल स्कूलों में लंबी छुट्टी होती है. ऐसे में इस महीने बच्चों के लिए 6 दिनों की आधिकारिक छुट्टी का ऐलान किया गया है. वहीं इन छुट्टियों के बीच में पड़ने वाले दो रविवारों को भी जोड़ लिया जाए तो राज्य के स्कूल कुल 8 दिनों तक बंद रहेंगे.

बता दें कि राज्य केस्कूल शिक्षा विभाग ने 2024-25 शिक्षा सत्र के लिए सार्वजनिक अवकाशों की घोषणा पहले ही कर दी थी, जिसमें शीतकालीन अवकाश को लेकर बच्चे ही नहीं बल्कि अभिभावक भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस दौरान निजी और सरकार स्कूल बंद रहेंगे. इसके साथ ही राज्य के बीएड-डीएड कॉलेज भी बंद रहेंगे. इस दौरान छात्र अपनी पसंद के स्थानों की यात्रा कर सकेंगे और छुट्टियों का आनंद उठा सकेंगे.

सार्वजनिक अवकाश और शीतकालीन छुट्टी

बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने सितंबर में ही कैलेंडर जारी कर दिया था. जिसमें बताया गया कि शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रहेगा. हालांकि इस दौरान 24 और 29 दिसंबर को रविवार भी होगा. जिससे कुल छुट्टियों की संख्या 8 दिन हो जाएगी. इस दौरान छात्र आराम कर सकेंगे और त्योहार और शादियों का भी लुत्फ उठा सकेंगे.

2024-25 शिक्षा सत्र में कुल इतने दिन की छुट्टी

बता दें कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 2024-25 सत्र के लिए जारी किए गए कलेंडर में कुल 64 दिनों की छुट्टियों की योजना बनाई है. इनमें विभिन्न त्योहारों के अलावा मौसम विशेष के अवकाश भी शामिल हैं: दशहरा और दिवाली की छुट्टियां निकल चुकी है. अब शीतकालीन अवकाश शुरू होने वाला है. उसके बाद 1 जून से 15 जून तक का 46 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story