Top Stories

SCN LIVE DEBATE : सुप्रीम कोर्ट सख्त, क्या खुलेगा गाजीपुर बॉर्डर?

Shiv Kumar Mishra
21 Oct 2021 8:18 PM IST
x
कोर्ट में सुनवाई के बाद राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने बैरिकेड हटाए. उधर, दिल्ली पुलिस भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंची.

सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को किसान आंदोलन के चलते बंद सड़कों को खुलवाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि विरोध-प्रदर्शन किसानों का अधिकार है, लेकिन सड़कों को अवरुद्ध नहीं किया जा सकता है और इस संबंध में कोई संदेह नहीं होना चाहिए. इस पर किसान संगठनों के वकील दुष्यंत दवे ने कहा, सड़क को पुलिस ने बंद किया है. हमने नहीं. इस मामले में अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी. कोर्ट में सुनवाई के बाद राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने बैरिकेड हटाए. उधर, दिल्ली पुलिस भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंची.

राकेश टिकैत ने कहा कि यह इस बात का सबूत है कि जो भी रोक-टोक सड़कों पर की गई है, वह हमारी ओर से नहीं, बल्कि प्रशासन और पुलिस की ओर से है. इसी दौरान जो टेंट सड़क पर खड़े थे, उन्हें भी खोलने का काम किसानों ने चालू कर दिया ताकि जब सात दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई हो तो किसान कह सकें कि उनकी तरफ से एंबुलेंस और बाकी वाहनों के लिए रास्ता साफ कर दिया गया है.

Next Story