भाजपा, सपा, बसपा और आप के स्टार प्रचारकों की देंखे लिस्ट?
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होने को है वही राजनीतिक पार्टीयां भी पूरा जोर शोर से चुनावी तैयारी कर ली है अब तक भाजपा, सपा, बसपा और आमआदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारको की लिस्ट जारी कर दी है। चलिए आप को बताते है इस लिस्ट में किस किस को जगह मिली है जानते है।
भाजपा के स्टार प्रचारक
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) के लिए स्टार कैंपेनर्स की सूची जारी कर दी है. हालांकि इस सूची में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का नाम नहीं है. इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं का नाम है. बीजेपी के स्टार प्रचारकों की यह सूची यूपी चुनाव के मद्देनजर पहले चरण में प्रचार के लिए तैयार की गई है. इसमें बीजेपी यूपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह, यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह का भी नाम है.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, संजीव बालयान, जसवंत सैनी, सांसद हेमा मालिनी, अशोक कटारिया, सुरेंद्र नागर, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और चौधरी भूपेंद्र सिंह का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में है.
बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बीएल वर्मा, राजवीर सिंह 'राजू भईया', एसपी सिंह बघेल भी शामिल हैं. इसके साथ ही साध्वी निरंजन ज्योती, कांता कर्दम, रजनीकांत माहेश्वरी, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र कश्यप, जेपीएस राठौर और भोला सिंह खटीक का नाम भी इस लिस्ट में है.
सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम, जया के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य भी शामिल
समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 30 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसमें हाल में भाजपा सरकार में मंत्री पद छोड़ कर आए स्वामी प्रसाद मौर्य भी हैं। सूची में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, अध्यक्ष अखिलेश यादव, उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, महासचिव रामलाल जी सुमन, सांसद जया बच्चन भी शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व सांसद डिंपल यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति के अलावा फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों को भी स्टार प्रचारकों की सूची में रखा गया है।
आप की स्टार प्रचारकों की सूची में केजरीवाल, सिसोदिया जैसे 15 नाम
यूपी विधानसभा चुनाव में दांव आजमाने उतरी आम आदमी पार्टी ने यूपी में 15 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुका है। जिसमें पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने अब भगवंत मान के सहारे उत्तर प्रदेश में भी वोट जुटाने का फैसला किया है। आप ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह के अलावा भगवंत मान, इमरान हुसैन, गोपाल राय, विनय पटेल, सभजित सिंह, सोमेंद्र ढाका, वंशराज दुबे, शकील मिलक, नीलम यादव, सुरेंद्र चौधरी, राखी बिड़लान और सोमनाथ भारती को स्टार प्रचार बनाया है।
बसपा के प्रचारक की लिस्ट जारी, मायावती के भाई आनंद कुमार स्टार प्रचारक
बहुजन समाज पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 18 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की सूची में मायावती के भाई आनंद कुमार को स्टार प्रचारक बनाया गया। पहले चरण के स्टार प्रचारक की सूची में मायावती, आनंद कुमार, सतीश चंद्र मिश्रा, मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन, सतपाल पीपला, गोरे लाल जाटव, राजकुमार गौतम, सूरज सिंह जाटव, आशीर्वाद आर्य, नकुल दुबे, प्रदीप जाटव, श्री प्रताप सिंह बघेल, दिनेश कुमार काजीपुर, डॉ कमल सिंह, राज करतार सिंह नागर, चांद सिंह कश्यप, सत्य प्रकाश का नाम शामिल है।