- Home
- /
- Top Stories
- /
- चार भाइयों की हत्या से...
x
उड़ीसा गंजाम जिले के हिंजिलीकटु थानाक्षेत्र में दो गुटों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गयी जबकि एक घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि हिंजिलीकटु थाना क्षेत्र के पीतल चौक इलाके में मंगलवार देर रात किसी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दो गुटों में झड़प हो गयी थी।
जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गयी। आरोपियों के ऊपर कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने आज सुबह बरहामपुर-अस्का राष्ट्रीय राजमार्ग 59 जाम कर दिया। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है।मृतक नरेन्द्रपुर के रहने वाले हैं।घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और वारदात में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया है,जांच की जा रही है।
Next Story