Top Stories

निकाह के बाद दुल्हन को छोड़ दहेज का सामान लेकर भागा दूल्हा

निकाह के बाद दुल्हन को छोड़ दहेज का सामान लेकर भागा दूल्हा
x

यूपी में हमीरपुर के राठ में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहा पर निकाह के बाद वर व वधु पक्ष के बीच विवाद हो गया और ये विवाद इतना बढ़ गया कि दुल्हन को छोड़ कर दूल्हा व उसके परिजन भाग गए।

कोतवाली क्षेत्र के अकौना गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी पुत्री का रिश्ता हमीरपुर के कजियाना मोहल्ला निवासी मोहम्मद जहूर अहमद के पुत्र रियाज मोहम्मद से किया था। बुधवार रात बेटी की बरात आई। गल्हिया रोड स्थित एक विवाह घर से हंसी खुशी के माहौल में सभी रश्में पूरी करते हुए निकाह पढ़ाया गया।

आरोप है कि निकाह के बाद वर पक्ष ने दहेज में तीन लाख रुपये व बाइक की मांग कर दी। मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर विदा करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। दहेज न मिलने पर विदा के लिए तैयार न होने पर वधु के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

आरोप लगाया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही वर पक्ष दहेज का सामान भर कर बिना वधु को लिए चले गए। गुरुवार सुबह दुल्हन के पिता ने कोतवाली पहुंच कर वर पक्ष के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल राजेशचंद्र त्रिपाठी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story