- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Aryan Khan Case: 12.30...
Aryan Khan Case: 12.30 बजे होगा आर्यन की किस्मत का फैसला, याचिका खारिज हुई तो आर्थर रोड जेल में जाएंगे
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की किस्मत का फैसला आज मुंबई के मजिस्ट्रेट करने वाले हैं. आर्यन खान पिछले 7 दिनों से एनसीबी की गिरफ्त में हैं. उन्हें मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में चलने वाली ड्रग पार्टी का हिस्सा होने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा हिरासत में लिया गया था. 2 अक्टूबर, शनिवार को उन्हें एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बताया गया है कि आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए हैं.
आज आर्यन खान की जमानत की सुनवाई मुंबई के कोर्ट में होनी है. ऐसे में उन्हें बेल मिलेगी या जेल होगी यह समय आने पर पता चलेगा.
हम आपको दे रहे हैं इस केस से जुड़ी लाइव अपडेट्स :
12.30 बजे होगी कोर्ट में सुनवाई
आर्यन खान और अन्य 8 आरोपियों की जमानत की सुनवाई आज दोपहर 12.30 बजे होगी. यह सुनवाई Esplanade Magistrate कोर्ट में होगी.
बेल ना मिलने पर जेल जाएंगे आर्यन
खबर है कि एनसीबी के अधिकारी कोर्ट के आर्डर का इंतजार करेंगे. अगर आर्यन खान और अन्य 8 आरोपियों की जमानत की याचिका खारिज हुई तो उन्हें आर्थर रोड जेल ले जाया जाएगा. वहीं महिलाओं को बायकुला जेल लेकर जाएंगे. सभी आरोपियों का कोरोना टेस्ट हो गया है और निगेटिव आया है. एनसीबी से विदेशी शख्स को बाहर ले जाया गया है.
11 बजे होगी आर्यन के केस की सुनवाई
गुरूवार को कोर्ट में पेशी के बाद आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने आर्यन खान की जमानत की अर्जी पर काम शुरू कर दिया था. आज इस जमानत की अर्जी पर सुनवाई होगी. आर्यन खान ने एनसीबी के दफ्तर में रात गुजारी है, क्योंकि जेल जाने के लिए उनका कोविड टेस्ट नहीं हुआ था और समय भी निकल चुका था.