- Home
- /
- Top Stories
- /
- शव के साथ 24 घंटे से...
शव के साथ 24 घंटे से कमरे में बंद था पति, बाहर निकलने पर कही ये बात
शाहजहांपुर के गांव टकेली में मुकेश कुमार की 25 वर्षीय पत्नी नीरज देवी का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला है। मुकेश भी इसी कमरे में मिला। उसने दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। पुलिस ने गांव के लोगों की मदद से दरवाजे को तोड़कर शव को निकाला। मुकेश से पूछताछ की जा रही है।
मुकेश ने बताया कि गांव के ही दो लोग, गोला का एक युवक और रुद्रपुर का एक युवक उसके साथ रुद्रपुर में कारखाने में काम करते थे। चारों लोग शुक्रवार दोपहर उसके घर आए थे और उन्होंने ही नीरज देवी को गला दबाकर मार डाला है। उसने अपनी जान बचाने के लिए कमरे में बंद कर लिया था।
वह शुक्रवार दोपहर से कमरे में बंद है। पुलिस ने नीरज देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नीरज देवी के पिता अमर सिंह ने मुकेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। सीओ बीएस वीरकुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।