- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- करोड़ों में बिकेगी...
करोड़ों में बिकेगी शहनाज गिल की चप्पल? ऐसा क्या था उसमें? देखें Video
टीवी के विवादस्पद रिएलिटी शो 'बिग बॉस' से हर साल कई कंटेस्टेंट बाहर आते हैं. पर इसमें से कुछ नाम ऐसे हैं जो हमें सालों तक याद रह जाते हैं. यही नहीं ये नाम ऐसे होते हैं जैसे लगता है ये अपने ही हैं. ज़मीन से जुड़े हुए. इन्हीं में से एक नाम है क्यूट पंजाबी गर्ल शहनाज गिल का. वह हमेशा अपनी अदाओं और पंजाबी अंदाज से सभी का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में शहनाज़ किसानों के साथ खेत में रोपाई करते हुए दिखाईं दीं. शहनाज़ मुंबई के पास एक गांव में किसानों के साथ धान की रोपाई कर रही थीं. शहनाज़ का देसी अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में शहनाज़ खुद को ही I Love Shehnaaz कहती हुईं दिखाई दे रही हैं. कभी बारिश में भीगतीं तो कभी गीली मिट्टी में खेलती नज़र आ रही हैं.
मिट्टी और बारिश में मस्ती करने के दौरान शहनाज़ की चप्पल में कीचड़ लग जाता है. शहनाज़ पानी में चप्पल धोती है और कहती है कि अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो मेरी मां पिटाई करेगी. थोड़ी देर बाद वो बड़े प्यार से कहती हैं कि अब मेरी चप्पलें करोड़ों में बिकेंगी क्योंकि इसमें देश की मिट्टी डाली गई है.