- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Shehnaaz Gill Fans Got...
Shehnaaz Gill Fans Got Emotional: शहनाज गिल से मिलकर फूट-फूटकर रोए फैंस, भावुक वीडियो हुआ वायरल
Shehnaaz Gill Fans Got Emotional: Shehnaaz Gill Fans Got Emotional: Shehnaaz Gill Fans Got Emotional: शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर चेहरा बन गई हैं. उनके फैंस की लंबी लाइन है. हाल ही में एक्ट्रेस ने हिन्दुस्तान टाइम्स मोस्ट स्टायलिश अवॉर्ड मे शिरकत की. पर उनकी मौजूदगी देख फैंस का भी जमावड़ा लग गया. शहनाज को आता देख फैंस ने उन्हें घर लिया और फूट-फूटकर रोने लग गए. शहनाज ने एक फैन को गले लगाया और उन्हें शांत किया, बाद में शहनाज आगे बढ़ गईं.
Fans big emotional moment meeting #shehnaazgill ❤️ in real life pic.twitter.com/yGHfFJJgSx
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) July 15, 2022
शहनाज ने इस खास मौके पर ग्रे कलर का बैकलेस हॉट ड्रसे पहना था, जिसमें वे स्टनिंग लग रही थीं. साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप के साथ अपने बालों को बांधा हुआ था और सिल्वर कलर के ईयरिंग्स कैरी किए थे. यह लुक उनपर काफी जच रह था.