- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- रिपोर्टर ने पूछा पति...
रिपोर्टर ने पूछा पति राज कुंद्रा से जुड़ा सवाल तो भड़क गईं शिल्पा शेट्टी
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफिक कंटेंट मामले में दो महीनों के बाद पिछले हफ्ते ही जेल से रिहा हुए हैं। उन पर आरोप है कि वो पोर्नोग्राफिक कंटेंट को ऐप्स के माध्यम से शेयर करते हैं। इस मामले को लेकर शिल्पा शेट्टी भी निशाने पर हैं। हाल ही में शिल्पा शेट्टी से उनके पति राज कुंद्रा से जुड़ा सवाल पूछ लिया गया जिस पर वो भड़क गईं।
शिल्पा शेट्टी एक इवेंट के दौरान प्रेस को संबोधित कर रहीं थीं इसी बीच उनसे राज कुंद्रा से जुड़ा सवाल पूछ लिया गया। शिल्पा शेट्टी ने नाराज होते हुए कहा, 'मैं राज कुंद्रा हूं? मैं उसके जैसी दिखती हूं? नहीं, नहीं मैं कौन हूं? मैं इस बात पर विश्वास करती हूं कि एक सेलेब्रिटी होने के नाते मुझे न तो कंप्लेन करना चाहिए और न ही जवाब देना चाहिए। ये मेरी ज़िंदगी की फिलोसॉफी रही है।'
राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी के बाद से ही शिल्पा शेट्टी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोटिवेशनल कोट्स शेयर करती दिखीं हैं। वो अपनी पोस्ट में बराबर इस बात का ज़िक्र करतीं दिखीं हैं कि मुश्किल वक़्त में भी लोगों को काम करना चाहिए।
अपनी एक पोस्ट में शिल्पा ने लिखा, 'हम सबने सुना है कि दुख हमें मज़बूत बनाता है और हम कठिनाइयों से सीखते हैं। ये सच हो सकता है लेकिन ये उतना आसान नहीं जितना हम सोचते हैं। मुश्किल वक़्त हमें बेहतर नहीं बनाता बल्कि मुश्किल वक़्त में काम करना हमें बेहतर बनाता है। कष्ट सहकर हमें अपनी उन क्षमताओं के बारे में पता चलता है जिसके बारे में हम पहले कभी नहीं जानते थे। अपनी उन क्षमताओं को ढूंढना हमें आने वाले मुश्किल वक़्त से बेहतर तरीके से लड़ने में मदद करता है।'