- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- शिवसेना नेता संजय राउत...
शिवसेना नेता संजय राउत ने 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर दिया बड़ा बयान
'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) का तूफान बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित फिल्म पहले ही हफ्ते 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी। फिल्म को दर्शकों का जोरदार सपोर्ट मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं, जहां फिल्म को देखने के बाद दर्शकों के आंसू नहीं रुक रहे हैं।
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। जहां विपक्ष के कई नेता इसे सियासी फायदे के लिए बनाई गई फिल्म बता रहे हैं वहीं शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इन सबसे हटकर बयान दिया है। राउत ने कहा है कि कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं है।
'द कश्मीर फाइल्स' सिर्फ एक फिल्म है, मुझे नहीं लगता कि इससे आने वाले चुनावों में किसी को कोई राजनीतिक फायदा होगा। चुनाव आने तक फिल्म चली जाएगी। राउत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को देखना चाहिए कि अपने घरों से विस्थापित हुए कश्मीरी पंडित कब और कैसे कश्मीर लौट पाएंगे।