Top Stories

शिवपाल की पार्टी के नेता की चाकू से गोदकर हत्या, मचा कोहराम

शिवपाल की पार्टी के नेता की चाकू से गोदकर हत्या,  मचा कोहराम
x
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) नेता सुधीर कुमार की चाकू से गोदकर हत्या कर दिया गया।

मेरठ जनपद के शोभापुर गांव में बच्चों के विवाद में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) नेता सुधीर कुमार (24) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। चचेरे भाई कमलदीप और उसके दोस्तों पर वारदात करने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद प्रसपा कार्यकर्ता पहुंचे और हंगामा किया। वहीं कंकरखेड़ा पुलिस ने मुख्य आरोपी के ससुर को हिरासत में ले लिया है।

शोभापुर निवासी सुधीर कुमार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में जिला युवा इकाई में सचिव थे। वह प्लंबर का काम करते थे। पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले सुधीर और चचेरे भाई कमलदीप के परिवार के बच्चों में खेलते समय विवाद हो गया था। इसके बाद सुधीर और कमलदीप में भी कहासुनी हो गई।

बताया जा रहा है कि सुधीर ने घर का दरवाजा बंद कर चुप्पी साध ली थी, लेकिन आरोपी ने धमकी दी थी कि वह हत्या कर देगा। शुक्रवार को कमलदीप ने सुधीर को घर में अकेला देखकर चार-पांच साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया।

आरोप है कि कमलदीप ने सुधीर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। इसमें सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजन खून से लथपथ सुधीर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने सुधीर को मृत घोषित कर दिया। सुधीर के भाई चंद्रकिरण की तहरीर पर कमलदीप और उसके भाई सोनू, ससुर सतीश, सास शीला व पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

वहीं प्रसपा नेता जीतू नागपाल, शैंकी वर्मा, सनी राठौर, बॉबी, आशु समेत कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story