Top Stories

UP News: यूपी के कानून व्यव्स्था को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने बोला योगी सरकार पर हमला

Shivpal Yadavs big attack on BJP on law and order issue
x

यूपी के कानून व्यव्स्था को लेकर शिवपाल ने बोला सरकार पर हमला। 

कौशांबी और अंबडेकर नगर की घटना को लेकर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के कानून व्यवस्था पर हमला बोला है।

UP Politics: समाजवाजी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादन ने यूपी के कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी को एक बार फिर से घेरा है। शिवपाल सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार को हमेशा निभानी चाहिए। आपको बता दें कि प्रयागराज से सटे हुए जिला कौशांबी में तीन दिन पहले दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या से बवाल हुआ था। इसी घटना के विरोध में आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी। जमीन विवाद में बेटी, दामाद और ससुर को मौत के घाट उतार दिया गया था।

कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार पर शिवपाल का हमला

कौशाम्बी की घटना को लेकर विपक्षी दल बीजेपी सरकार को घेरने में जुट गए थे। सांसद चिराग पासवान ने रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने हत्याकांड का मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया। अंबडेकर नगर में भी शोहदों की करतूत की वजह से स्कूल छात्रा को जान गंवाना पड़ा था। दुपट्टा खींचे जाने से साइकिल सवार छात्रा सड़क पर गिर गई थी। पीछे से आ रही बाइक ने छात्रा का सिर कुचल दिया। हादसे में छात्रा की मौत पर भी विपक्ष ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।

लोकसभा चुनाव में सपा को मजबूत कर BJP को देंगे करारी हार

आगे सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि हम महिलाओं के खिलाफ अत्याचार कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सपा 2024 में संगठन को मजबूत कर लेगी। संगठन मजबूत होने के बाद बीजेपी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना आसान हो जाएगा। हालिया घोसी उपचुनाव में मिली जीत से सपा के हौसले बुलंद हैं। माना जा रहा है कि शानदार जीत के पीछे शिवपाल यावद की रणनीति काम कर गई। घोसी की जीत के बाद सपा में शिवपाल यादव का कद और बढ़ गया है।

Also Read: मेरठ में वकील की बुरी तरह पिटाई फिर लूटपाट, आज एसपी ऑफिस का घेराव कर सकते हैं नाराज अधिवक्‍ता

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story