
शिवसेना ने चुनाव आयोग को लिखा खत, कहा- बालसाहेब और शिवसेना का नाम इस्तेमाल करने का अधिकार किसी को नहीं

नई दिल्ली: मुंबई में शिवसेना कार्यकारिणी की अहम बैठक हई, जिसमें उद्धव ठाकरे को कई अधिकार देते हुए बालसाहेब और शिवसेना का नाम किसी अन्य को इस्तेमाल नहीं करने देने का अधिकार दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में निर्णय लेने के बाद शिवसेना ने चुनाव आयोग को ख़त लिखा है, जिसमें बालसाहेब और शिवसेना का नाम किसी को इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं देने को कहा है।
बैठक में यह प्रस्ताव पास:
- 1: शिवसेना में सभी तरह के निर्णय लेने के सभी अधिकार पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे के पास रहेंगे।
- 2: बालासाहेब ठाकरे और शिवसेना ये नाम कोई भी उपयोग नहीं कर सकता है।
- 3: पार्टी से गद्दारी करने वालों पर कार्यवाही करने का अधिकार भी पार्टी चीफ को होगा।
- 4: अभी तक इन प्रस्ताव को सर्व सम्मति से माना गया है।
उद्धव ठाकरे के शिंदे पर हमला
बैठक में उद्धव ठाकरे ने सेना भवन में शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे को हमने बड़ी जवाबदारी दी थी। बालासाहेब ठाकरे के नाम के बिना वोट मांग कर दिखाएं। शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की थी और उन्हीं की रहेगी। शिवसेना मराठी अस्मिता और हिंदुत्व के लिए लड़ती रहेगी। उद्धव ने कहा मेरा पिता नहीं बल्कि अपने बाप के नाम पर वोट मांगकर दिखाओ। उद्धव ने कहा कि पहले नाथ थे, लेकिन अब दास हो गए हैं।
सुलगते बम पर बैठे हैं बागी: उद्धव
गद्दारों को पार्टी में नहीं ले, ऐसी मांग नेताओं ने बैठक में की। इस मांग पर उद्धव ने कहा कि गद्दारों को पार्टी में नही लेंगे।
