- Home
- /
- Top Stories
- /
- सीतामढ़ी: बालू भरा...
सीतामढ़ी: बालू भरा ट्रक पलटने से तीन बच्चों की हुई दर्दनाक मौत,पांच बच्चे घायल
बिहार: सीतामढ़ी जिले में बालू भरा ट्रक पलटने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे है.वही इस घटना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.ये हादसा शुक्रवार को सीतामढ़ी जिले के डुमरा-पुनौरा रोड पर मधुबन में हुआ.
मिली जानकारी के मुताबिक, सड़क के किनारे बनी झोपड़ी में आठ बच्चे खेल रहे थे। इस बीच बालू लदा ट्रक अचानक पलट गया। इस हादसे में सभी बच्चे बालू लदे ट्रक के नीचे आ गए। क्रेन और जेसीबी की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। तीन बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.जबकि पांच अन्य बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालंकि जिला प्रशासन को घटना की जानकारी मिलने के बाद भी अधिकारी घटना स्थल पर लेट से पहुंचे.जिस पर स्थानीय लोग अफसरों पर भड़क उठे और वही सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन कर रहे लोग मौके पर डीएम सहित अन्य अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए है।