राष्ट्रीय
BSP के छह और बीजेपी से एक विधायक समाजवादी पार्टी में हुए शामिल
अभिषेक श्रीवास्तव
30 Oct 2021 2:01 PM IST
x
अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा पार्टी का नारा बदल देंगे। मेरा परिवार भाजपा परिवार की जगह नारा बदल के नाम होगा मेरा परिवार भागता परिवार रख देंगे।
लखनऊ के सपा मुख्यालय पहुंचे बसपा के 6 बागी विधायक सपा में शामिल हो गए। वहीं भाजपा के बागी विधायक राकेश राठौर भी सपा की सदस्य ले ली। सभी बागी विधायकों को अखिलेश यादव पार्टी की सदस्यता दिलाई।
बसपा के छह बागी विधायक- सुषमा पटेल, हरगोविंद भार्गव, असलम चौधरी,असलम राइनी, हाकिम लाल बिन्द और मुज्तबा सिद्दीकी
भाजपा के बागी विधायक- राकेश राठौर
इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। भाजपा के एक विधायक शामिल होने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा पार्टी का नारा बदल देंगे। मेरा परिवार भाजपा परिवार की जगह नारा बदल के नाम होगा मेरा परिवार भागता परिवार रख देंगे।
Next Story