Top Stories

गोरखपुर में मंच पर थे शाह और योगी, पेपर कैंसिल करके बुलाए गए बच्चों ने लगाया अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा और फिर ...

Shiv Kumar Mishra
6 Feb 2022 1:01 PM IST
गोरखपुर में मंच पर थे शाह और योगी, पेपर कैंसिल करके बुलाए गए बच्चों ने लगाया अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा और फिर ...
x
गोरखपुर में अमित शाह और योगी के मंच पर लगे नारे

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर सीट से पर्चा दाखिल किया। बता दें, कि योगी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन के मौके पर उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। नामांकन के बाद दोनों नेता महाराणा प्रताप कॉलेज में आयोजित जनसभा में पहुंचे ।

मैथ की परीक्षा थी, बच्चों को सभा में बुलाया

एमपी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को मैथ की परीक्षा थी। बच्चों को अचानक पता चला कि, आज परीक्षा नहीं होगी, लेकिन वह घर भी नहीं जा सकते हैं। क्योंकि, टीचर ने कहा है कि योगी और अमित शाह की जनसभा में शामिल होना है। स्कूली बच्चे भाषण सुनने को तैयार नहीं थे। उन्हें जनसभा में ले जाया गया । जिसके बाद नाराज होकर उन्होंने अखिलेश यादव के पक्ष में नारेबाजी की

नाराज बच्चों ने लगाए नारे

जबरन भाषण सुनने के लिए बुलाए गए बच्चे अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाने लगे । यूपी का है जनादेश, आ रहे हैं अखिलेश जैसे नारों से पंडाल गूंजने लगा । नारेबाजी सुनकर जिला प्रशासन के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता में हडकंप मच गया। जिसके बाद कार्यकर्ता वहां मौजूद छात्रों को पंडाल के पीछे ले गए। जहां पर बच्चों को चाय- बिस्किट खिला करके उन्हें किसी तरह शांत किया गया।

विधायक नहीं बने तो क्या, मंत्री बनना तय

योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ने की वजह से अपने विधायक डॉ. राधे मोहन अग्रवाल को अपनी सीट छोड़नी पड़ी । नामांकन के दौरान और गोरखनाथ मंदिर से लेकर एयरपोर्ट तक और फिर एमपी इंटर कालेज से कलेक्ट्रेट तक राधामोहन अग्रवाल योगी के साथ नजर आए । ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि, डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल 20 साल विधायक रहते हुए भले ही मंत्री नहीं बनें, लेकिन अगर इस बार प्रदेश में योगी की सरकार बनती है, तो उनका मंत्री बनना तय माना है ।

Next Story