लाइफ स्टाइल

सलमान खान को सांप ने कांटा, अब कैसी है 'भाईजान' की सेहत?

सलमान खान को सांप ने कांटा, अब कैसी है भाईजान की सेहत?
x

सलमान खान 27 दिसंबर यानी कल (सोमवार) को अपनी 56वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. लेकिन अपने खास दिन से ठीक एक दिन पहले कुछ ऐसा हो गया, जिसके बाद उनके फैंस को उनके सेहत का चिंता सताने लगी है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान अपने बर्थडे से कुछ दिन पहले पनवेल स्थित फार्महाउस पहुंचे थे, जहां देर रात भाईजान को सांप ने कांट लिया. इस खबर के आते ही फैंस को उनकी सेहत की चिंता सता रही है.

सेहत को लेकर कोई खतरा नहीं

सलमान खान (Salman Khan) के सांप के काटने के बाद उन्हें तुरंत आनन-फानन में नवी मुंबई के कामोठे इलाके के एमजीएम (महात्मा गांधी मिशन) अस्पताल में भर्ती किया. बताया जा रहा है कि सलमान को जिस सांप ने कांटा था वह बिना जहरवाला सांप था, ऐसे में उनकी सेहत को लेकर कोई खतरा नहीं है. इलाज के बाद एक्टर दोबारा रविवार सुबह 9 बजे अपने फार्म हाउस लौट गए। उनकी तबियत अब ठीक है। बता दें कि पनवेल के जिस इलाके में सलमान का फार्म हाउस है, वह पहाड़ियों और वन क्षेत्र से घिरा है। इलाके में अक्सर सांप और अजगर निकलते रहते हैं।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story