- Home
- /
- Top Stories
- /
- संसद के विशेष सत्र को...
संसद के विशेष सत्र को लेकर सोनिया गांधी लिखेंगी पीएम मोदी को खत, जानेंगी विशेष सत्र का मुद्दा
संसद के विशेष सत्र से पहले PM मोदी को पत्र लिखेंगी सोनिया गांधी।
Parliament Special Session: कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखेंगी। यह पत्र संसद के विशेष सदन के विषय को लेकर होगा। सोनिया गांधी अपने पत्र में उन मुद्दों का जिक्र करेंगी, जिनपर संसद में चर्चा करना चाहती हैं। आपको बता दें कि ये फैसला मंगलवार को संसदीय रणनीति समूह की बैठक के बाद लिया गया। बता दें कि संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक चलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी यह पत्र जल्द ही पीएम को लिखेंगी। इस लेटर में चीन, अडानी, महंगाई और मणिपुर समेत कई मुद्दों का जिक्र करेंगी, जिसपर वह संसद में चर्चा करना चाहती हैं।
ये तय हुआ था मुंबई की बैठक में
आपको बता दें कि मुंबई में हुई विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की बैठक में शामिल एक नेता ने जानकारी दिया कि बैठक का भाव ये था कि इंडिया की सभी पार्टियां भारत को संविधान से हटाने के किसी भी कदम का विरोध करेंगी। कुछ छोटे दलों ने मीटिंग में संकेत दिया था कि इंडिया गठबंधन को संसद के विशेष सत्र का बहिष्कार करना चाहिए लेकिन बड़ी पार्टियों ने इस सुझाव को खारिज कर दिया और सकारात्मक एजेंडे के साथ सत्र में आने का फैसला किया।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव २०२४ के लिए सभी विपक्षी दलों ने एक गठबंधन बनाया है जिसका नाम इंडिया रखा है। इस गठबंधन की पहली बैठक बिहार की राजधानी पटना में तो दूसरी बैठक बैंगलोर में तो तीसरी बैठक मंगलवार को मुंबई में हुई थी।
Also Read: दिल्ली समेत इन जगहों पर बरसेंगे बादल, मिलेगी गर्मी से राहत, जानें मौसम विभाग का नया अपडेट
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।