Top Stories

किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सपा ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

Shiv Kumar Mishra
12 Oct 2021 4:32 PM IST
किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सपा ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा
x

अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण जा रहे किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण द्वारा जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में माननीय राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा । ज्ञापन में समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीणों द्वारा मांग की गई कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की तुरंत बर्खास्तगी हो, घायल किसानों का इलाज कराया जाए, घायल किसानों को मुआवजा दिया जाए एवं किसानों की मांगों को अविलंब निस्तारित किया जाए । ज्ञापन देने के बाद सपा नेताओं ने सेक्टर 30 जिला अस्पताल पहुंचकर घायल किसानों का हाल चाल लिया और उन्हें हर मदद देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है जो सरकार किसानों पर लगातार अत्याचार कर रही हो । अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण जा रहे किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की समाजवादी पार्टी घोर निन्दा करती है।अगर किसानों के साथ न्याय नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतर कर संघर्ष करेगी

इस अवसर पर सपा जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा भाजपा सरकार में किसानों, नौजवानों, मजदूरों, युवाओं सभी पर अत्याचार हो रहा है। इस सरकार ने सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को सरकार जबरन मुकदमा लगाकर और प्रताड़ित कर उनकी आवाज को दबाने का काम कर रही है। लेकिन समाजवादी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है हर अन्याय के खिलाफ समाजवादी पार्टी सामने खड़ी नजर आएगी। आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है । अखिलेश यादव के नेतृत्व में दोबारा उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और इस अहंकारी भाजपा सरकार का पतन सुनिश्चित है।

इस अवसर पर देवेंद्र अवाना ,सत्ते नेताजी ,दिनेश प्रधान ,वीरपाल अवाना, उपाध्यक्ष बब्लू चौहान, विधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र गुर्जर, वीरेंद्र यादव ,मनोज गोयल ,सुरेंद्र गौतम टीटू यादव, राहुल अवाना, नरेंद्र शर्मा, रणधीर चौधरी , अंकित यादव, बिल्लू अवाना, अमोद कुमार, लिल़टी यादव, अमित गौतम, प्रमोद भाटी, तनवीर हुसैन, सैयद आफाक, मोहसिन सैफी सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story