Top Stories

खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन की मौत

खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन की मौत
x

बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में गुलावठी रोड पर मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिसमें कार सवार पिता और दो पुत्रों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सिकंदराबाद नगर के मोहल्ला ओम पैलेस गुलावठी रोड निवासी शाकिर कबाड़ी का काम करता था। वह मंगलवार को अपने पुत्र सानिब और उजैर के साथ मेरठ रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर रात मेरठ से वापस सिकंदराबाद लौट रहे।

शाकिर की कार गुलावठी रोड पर खगुआवास गांव के पास खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। जिसमें शाकिर 33 वर्ष उसके पुत्र शानिब 12 वर्ष और उजैर 10 वर्ष की मौत हो गई। हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को सरकारी अस्पताल भिजवाया है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story