Sri Lanka President Flees: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आवास छोड़कर फरार, प्रदर्शनकारियों ने की थी घेराबंदी
Sri Lanka President Flees: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में आज विरोधी प्रदर्शन तेज हो गया है. प्रदर्शनकारियों के घेराबंदी करने के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आवास छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. बताया जा रहा है कि कोलंबो स्थित राष्ट्रपति आवास को प्रदर्शनकारियों ने दोपहर में घेर लिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर जमकर तोड़फोड़ भी की है.
#BREAKING Sri Lanka President Gotabaya Rajapaksa flees as protesters surround residence: defence source pic.twitter.com/wbMTmAcwtJ
— AFP News Agency (@AFP) July 9, 2022
सूत्रों के मुताबिक बढ़ते विरोध के बीच, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे को एहतियात के तौर पर कल रात सेना मुख्यालय ले जाया गया, इंटेलिजेंस ने राष्ट्रपति को सूचित किया था कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है. सूत्र ने कहा, "राष्ट्रपति को सुरक्षित बचा लिया गया" उन्होंने कहा कि गुस्साई भीड़ को राष्ट्रपति भवन पर हावी होने से रोकने के लिए सैनिकों ने हवा में गोलियां चलाईं.
राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर लोग आज सड़कों पर उतरें हैं. श्रीलंका पुलिस ने कहा कि नेगोंबो, केलानिया, नुगेगोडा, माउंट लाविनिया, कोलंबो नॉर्थ, कोलंबो साउथ और कोलंबो सेंट्रल पुलिस डिवीजनों में कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस ने कहा कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.