- Home
- /
- Top Stories
- /
- यूपीएसएसएससी भर्ती...
यूपीएसएसएससी भर्ती परीक्षा केंद्र पर एसटीएफ ने 14 जालसाजों को गिरफ्तार किया
यूपीएसएसएससी परीक्षा केंद्रों पर स्पेशल टास्क फोर्स की छापेमारी में सॉल्वर गिरोह से जुड़े सात लोगों सहित चौदह लोगों को पकड़ा गया। संजय दत्त-अभिनीत फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस की तरह, एक उम्मीदवार के प्रतिरूपणकर्ता को ब्लूटूथ-सक्षम श्रवण उपकरण का उपयोग करते हुए पाया गया था।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UPSSSC परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को अलग-अलग जिलों से 87 नकलचियों को पकड़ा गया है।
यह कोई एमएमबीएस प्रवेश परीक्षा नहीं है, लेकिन इसमें बहुत सारे मुन्ना भाई हैं। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपीएसटीएफ) ने मंगलवार को ग्राम पंचायत अधिकारी (वीपीओ), ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की भर्ती के लिए परीक्षा केंद्रों से सॉल्वर गिरोह से जुड़े 14 लोगों को गिरफ्तार किया।
इस तरह से UPSSSC परीक्षा में धांधली करने वाले कुल 207 लोगों को STF और पुलिस ने पकड़ा है।
संजय दत्त-अभिनीत फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस की तरह, एक उम्मीदवार के प्रतिरूपणकर्ता को ब्लूटूथ-सक्षम श्रवण उपकरण का उपयोग करते हुए पाया गया था। व्यक्ति की श्रवण नली से इसे निकालने के लिए एसटीएफ कर्मियों को चिमटी का इस्तेमाल करना पड़ा।
ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक पदों के लिए परीक्षा उत्तर प्रदेश के 20 जिलों के 737 परीक्षा केंद्रों पर चार पालियों में आयोजित की जा रही थी।
यूपी स्पेशल टास्क फोर्स की छापेमारी में लाखनौर, गोमती नगर एक्सटेंशन और बरेली से सॉल्वर गैंग से जुड़े 7 लोगों समेत चौदह लोगों को पकड़ा गया।अब सबसे पहले
अधिकारियों के अनुसार, इन सॉल्वरों ने उम्मीदवारों का प्रतिरूपण करने और उनके स्थान पर उपरोक्त भर्ती परीक्षाओं में बैठने के लिए मोटी रकम ली थी।
ये गिरफ्तारियां उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के कई पदों पर भर्ती के लिए चल रही परीक्षा के बीच की गईं।
लखनऊ में एसटीएफ ने 4 सॉल्वर को पकड़ा। इनमें एक का नाम कमलेश यादव है। वह लेखपाल की नौकरी करता है। आजमगढ़ में तैनात है। कमलेश ब्लूटूथ डिवाइस कान में लगाकर परीक्षा दे रहा था। उसको गोमतीनगर विस्तार के एक परीक्षा केंद्र से पकड़ा गया। इसके बाद एक चिमटी की मदद से उसके कान के अंदर से ब्लूटूथ डिवाइस निकाला गया।
STF पूछताछ में आजमगढ़ के मानपुर गांव में रहने वाले राहुल यादव ने बताया कि आजमगढ़ के सॉल्वर कमलेश से 8 लाख रुपए में सौदा हुआ था। शनिवार को उसने डिवाइस दी। गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती कॉलेज से पकड़े गए मनोज यादव ने बताया कि उसे 12 लाख में परीक्षा पास कराने की डील हुई थी।