Top Stories

Stock Market Opening: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 75 अंक लुढ़का, निफ्टी की 25,364 अंक पर ओपनिंग

Special Coverage Desk Editor
18 Sept 2024 11:39 AM GMT
Stock Market Opening: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 75 अंक लुढ़का, निफ्टी की 25,364 अंक पर ओपनिंग
x
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मामूली गिरावट देखने को मिली. बाजार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 75 अंक लुढ़कर कर खुला. जबकि निफ्टी में हल्की तेजी दर्ज की गई.

Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में आज हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार की शुरुआत भी लाल निशान के साथ हुई. इस दौरान बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी कल के मुकाबले हल्की सी गिरावट के साथ ओपन हुए. कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 75 अंक की गिरावट के साथ 82,913.39 के स्तर पर खुला. जबकि एनएसई का निफ्टी 0.08 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 25,364.20 अंक पर खुला. मार्केट की ओपनिंग के साथ ही निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, हिंडाल्को, ब्रिटानिया, ओएनजीसी और एचयूएल में तेजी देखी गई. जबकि टाटा मोटर्स, टीसीएस, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फिनसर्व और ग्रासिम में गिरावट दर्ज की गई.

वहीं बजाज हाउसिंग में आज भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है. इसमें 3.84 करोड़ शेयरों में कई सौदे हुए हैं. इसी के साथ लार्ज ट्रेड की वैल्यू 6.91 करोड़ रुपये पहुंच गई है जो बाजार की ओपनिंग के समय दिखाई दी. वहीं वहीं शेयर में 10 फीसदी तेजी के बाद अपर सर्किट लगा हुआ है.

अगर बात करें बीएसई सेंसेक्स की तो इसके 30 शेयरों में से 15 शेयरों में तेजी का रुख दिखाई दे रहा है. जबकि 15 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से आज 28 में गिरावट बनी हुई है तो वहीं 22 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बता दें कि आज सुबह 9.15 बजे निफ्टी 25416.90 पर ओपन हुआ. जो इसका डे हाई भी है.

वहीं निफ्टी 50 के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है उनमें हिंडाल्को, टाटा कंज्यूमर्स सबसे ऊपर दिखाई दे रहे हैं. हालांकि बाजार में मजबूती या तेजी हावी होते हुए नहीं देखाई दे रही. वहीं आज ऑयल एंड गैस के साथ मेटल सेक्टर में थोड़ी तेजी का रुख देखा जा रहा है.

कैसा रहा कल का बाजार

बता दें कि इससे पहले कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की क्लोजिंग ग्रीन जोन के साथ हुई. बीएसई का सेंसेक्स 76 अंकों के उछाल के साथ 82,967.71 पर बंद हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 25,377.80 अंक पर क्लोज हुआ.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story