- Home
- /
- Top Stories
- /
- UP News: यूपी में...
UP News: यूपी में आवारा पशु के आतंक से परेशान किसान, आखिर छुट्टा पशुओं से कब मिलेगी मुक्ति?
यूपी में किसानों के लिए आफत बने आवारा पशु।
UP News: यूपी में आए दिन आवारा पशुओं को विधानसभा में चर्चा होती रहती है। जहां एक ओर सरकार आवारा पशुओं की समस्या को खत्म करने की कोशिश कर रही तो वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार इसी मुद्दे पर सरकार को घेरते नजर आते हैं। इस राजनीति के बीच संभल समेत पूरे यूपी में आवारा पशु किसानों को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के अथक प्रयास के बावजूद भी आवारा पशुओं की समस्या किसानों के लिए गले की फांस बनी हुई है। पलक झपकते ही बुसहारा पशु खेते में घुसकर फसल को चट कर जाते है। इसलिए फसल को बचाने के लिए किसान रात और दिन अपने अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं। फिर भी किसी ना किसी समय आवारा पशु आकर खेतों में नुकसान कर रहे हैं।
पूरी रात टार्च लेकर खेतों की रखवाली करने को मजबूर किसान
पूरी-पूरी रात किसान टार्च लेकर रात भर अपने खेतों की रखवाली करते रहते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा कोई गांव नहीं है जहां किसान आवारा पशुओं से परेशान ना हो। लेकिन इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक कुछ ज्यादा ही हो गया है। किसान के एक झपकी लेते ही आवारा पशु का झुंड खेत में घुसता है और खड़ी फसल को दोगुने रफ्तार से नष्ट कर देते हैं।
किसानों ने बताया समस्या का कारण
किसानों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा पशुओं के लिए गौशाला तो बनाई जाती है लेकिन लापरवाही के कारण आवारा पशुओं को उनमें नहीं रखा जाता है। अगर प्रशासन ने आवारा क्षेत्र में घुम रहे आवारा पशुओं की व्यवस्था शीघ्र नहीं की तो आने वाले दिनों में समस्या विकराल हो जाएगी और खेतों में फसल करना बहुत मुश्किल काम हो जाएगा।
Also Read: 'वन नेशन, वन ईलेक्शन' पर अखिलेश का तंज, कहा- सबसे पहले उत्तर प्रदेश में प्रयोग करके देख लें
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।