Top Stories

Stree 2 BO Collection Day 15: लगातार ब्लॉक्बस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही 'स्त्री 2', नहीं थम रहा दमदार कलेक्शन

Special Coverage Desk Editor
30 Aug 2024 8:18 AM IST
Stree 2 BO Collection Day 15: लगातार ब्लॉक्बस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही स्त्री 2, नहीं थम रहा दमदार कलेक्शन
x
Stree 2 Box Office Collection Day 15: हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' को बॉक्स ऑफिस अब रिलीज हुए अब 15 दिन हो गए हैं, इसके बावजूद भी फिल्म करोड़ों का बिजनेस कर रही है.

Stree 2 Box Office Collection Day 15: अमर कौशिक (Amar Kaushik) के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्त्री 2' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा शानदार प्रदर्शन कर रही है. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को बॉक्स ऑफिस अब रिलीज हुए अब 15 दिन हो गए हैं, इसके बावजूद भी फिल्म करोड़ों का बिजनेस कर रही है. फिल्म 450 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर चुकी है. इसी के साथ कई ब्लॉक्बस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. प्रभास की बाहुबली के बाद अब एक और फिल्म को पछाड़ दिया है. चलिए जानते हैं-

स्त्री 2 की 15वें दिन की कमाई

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने 14 दिन में कुल 445 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं अब 15वें दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 15वें दिन अब तक 5.95 करोड़ रुपए कमा लिए हैं, जिसके बाद अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने कुल 450.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी 'स्त्री 2' धमाल मचा रही है. फिल्म ने 14 दिनों में ही दुनिया भर में 600 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. रिपोर्ट के मुताबिक 'स्त्री 2' ने अब तक वर्ल्डवाइड 606 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

'केजीएफ चैप्टर- 2' को पछाड़ दिया

'स्त्री 2' अपने 15 दिनों के कलेक्शन के साथ भारत में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. जिसमें साउथ सुपरस्टार की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर- 2' (KGF 2) शामिल है. साल 2022 में आई इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हिंदी भाषा में कुल 435 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. लेकिन अब 'स्त्री 2' ने 450.95 करोड़ के साथ इसे पीछे छोड़ दिया है. अगर ‘स्त्री 2’ की कमाई की रफ्तार ऐसी ही रही तो ये घरेलू बाजार में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. बता दें, फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee)जैसे एक्टर्स शामिल है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story