Top Stories

Stree 2 BO Collection Day 7: ताबड़तोड़ कमाई कर रही 'स्त्री 2', हफ्ते भर में इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

Special Coverage Desk Editor
22 Aug 2024 12:22 PM IST
Stree 2 BO Collection Day 7: ताबड़तोड़ कमाई कर रही स्त्री 2, हफ्ते भर में इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
x
Stree 2 BO Collection Day 7: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' की 7वें दिन की कमाई सामने आ गई है. जिसके बाद फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने को बिल्कुल तैयार है.

Stree 2 BO Collection Day 7: Stree 2 Box Office Collection Day 7: श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है. फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी 15 अगस्त को थिएटर्स में आई इस फिल्म ने जहां रिलीज के दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. वहीं अब फिल्म की 7वें दिन की कमाई सामने आ गई है. जिसके बाद फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने को बिल्कुल तैयार है.

300 करोड़ के करीब पहुंची स्त्री 2

'स्त्री 2' इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने सातवें दिन भी कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. जहां रिलीज के पहले दिन फिल्म की कमाई 51.8 करोड़ रुपये रही. वहीं 7वें दिन भी इसका क्रेज जारी हैं. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने सातवें दिन 20 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 275.35 करोड़ हो गई है. इसी के साथ फिल्म सात दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने के करीब पुहंच गई है, जो एक से दो दिन में पूरा हो जाएगा.

स्त्री 2 ने तोड़ा कई फिल्मों का रिकॉर्ड

‘स्त्री 2’ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इन सबके बीच 7वें दिन के कलेक्शन के साथ ही श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. स्त्री 2’ ने सातवें दिन 20 करोड़ की कमाई की. इससे पहले आमिर खान की दंगल ने 7वें दिन 19.89 करोड़ का कलेक्शन किया था. सलमान खान की टाइगर ने 18.25 करोड़ और द कश्मीर फाइल्स ने 18.05 का कलेक्शन रिलीज के 7वें दिन किया था. ‘स्त्री 2’ की बात करें तो ये साल 2018 में आई ‘स्त्री’ का सीक्वल है. इस फिल्म में इस बार सरकटे का आतंक दिखाया गया है. इस फिल् में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी अहम रोल प्ले किय है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story