
- Home
- /
- Top Stories
- /
- उत्तरकाशी में धंसी...
उत्तरकाशी में धंसी टनल, 40 लोग अंदर फसे, पीएम मोदी ने सीएम धामी से जान हाल, पढ़िए पूरी खबर

उत्तरकाशी में धंसी टनल, 40 लोग अंदर फसे
Uttarkashi Tunnel Accident: दीवाली के दिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हो गया है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग धंस गई है जिससे 40 लोग अंदर फंस गए हैं। फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम दूसरे दिन भी लगी हुई है। राहत की बात ये हैं सुरंग में फंसे सभी लोग सुरक्षित है। उनके पास खाने और पीने का सामान भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया है। सीएम धामी भी घटना का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे हैं।
एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेट करमवीर सिंह भंडारी ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बताया और कहा कि अब तक दस से पंद्रह मीटर की खुदाई हो चुकी है। अंदर जितने भी लोग है वो सभी सुरक्षित हैं। उनके लिए खाने के चिप्स और पानी सी व्यवस्था कर दी गई थी। हम उम्मीद है कि आज उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करेंगे।
कब पूरा होगा रेस्क्यू ऑपरेशन
असिस्टेंड कमांडेट ने जानकारी दी कि टनल में कुल चालीस लोग फंसे हुए हैं। उनसे बात हो गई है, सभी लोग सुरक्षित हैं। अब तक टनल की शुरुआत से दो सौ मीटर अंदर तक सारा प्लास्टर वगैरह का काम हो रखा है, लेकिन आगे प्लास्टर नहीं हो पाया है। जिसके कारण से वो अचानक बैठ नीचे बैठ है। वहां पर जो मशीन लगी हुई है उसकी वजह से मलबा भी ऊपर से नीचे कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आज एनडीआरएफ बचाव कार्य पूरा हो जाना चाहिए।
टनल में फंसे सभी लोग सुरक्षित
उत्तरकाशी के सर्किल ऑफिसर प्रशांत कुमार ने बताया कि टनल के अंदर चालीस लोग फंसे हुए हैं। यहां लगे पाइपलाइन के जरिए वॉकी टॉकी से फंसे हुए लोगों से संपर्क किया गया है, मलबे का पैच साठ मीटर का है। पंद्रह से बीस मीटर तक मलबा हटाया जा चुका है। अंदर पानी और खाने का सामान भेजा गया है। इसे हटाने में कितना समय लगेगा यह अभी बता पाना सभंव नहीं है। मलबा हटाने के लिए वजह से ऊपर से मलबा गिर रहा है। इसलिए साइड में पैच बनाकर अंदर जाने की कोशिश की जा रही है।

उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।