- Home
- /
- Top Stories
- /
- ग़ाज़ियाबाद महिला काव्य...
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 में जन्म दिवस पर महिला काव्य मंच ने काव्य गोष्ठी का आयोजन गांधर्व संगीत महाविद्यालय में किया ।हिंदी भवन समिति के महासचिव सुभाष गर्ग जी मुख्य अतिथि रहे, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राज कौशिक जी रहे । स्थानीय इकाई की अध्यक्षा डॉ तारा गुप्ता जी ने सभी को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। गार्गी कौशिक जी के सुमधुर कंठ से सरस्वती वंदना हुई और कार्यक्रम का आरंभ हुआ।
डॉक्टर तारा गुप्ता जी के शेर ने खूब तालियां बटोरी
कभी तो बे सबब भी आप आकर मिल लिया किजे
सबब ढूंढा किए हैं जो उन्हें मिलना नहीं आता
शायर राज कौशिक जी ने जीके शेरों पर खूब दाद मिली
माना कि मेरे जिस्म पर अब सर नहीं रहा
लेकिन ये सच है मरने का भी डर नहीं रहा
गार्गी कौशिक की ग़ज़ल को खूब पसंद किया गया
नदी ऐसी हूं मैं जो चीर कर पर्वत निकल जाए
नहीं मैं रेत सुखी हो जो मुट्ठी से फिसल जाए
डा मेजर प्राची गर्ग की कविता
पाँच जन्य का विजय घोष से सबका मन मोह लिया
संचालन रश्मि श्रीधर जी ने किया। अन्य कवि आशु, कीर्ति श्रीवास्तव, कल्पन कौशिक, सुधा बसोर, सीमा भडाना, डॉक्टर रिचा सूद, गीतांजलि जादौन, प्रभा दीपक शर्मा, मंजू बिश्नोई गुप्ता, रोमी माथुर, सीमा पटेल ने भी काव्य पाठ किया