Top Stories

Suhagrat News in UP: सुहागरात पर दुल्‍हन की अनोखी ड‍िमांड, बोली-'बीयर के साथ गांजा और नॉनवेज भी है खाना'

Special Coverage Desk Editor
20 Dec 2024 4:54 PM IST
Suhagrat News in UP: सुहागरात पर दुल्‍हन की अनोखी ड‍िमांड, बोली-बीयर के साथ गांजा और नॉनवेज भी है खाना
x
Suhagrat News in UP: सुहागरात पर दूल्‍हा जब कमरे में गया तो दुल्‍हन ने ऐसी ड‍िमांड कर दी क‍ि दूल्‍हे को तो होश उड़ गए और मामला थाने तक पहुंच गया.

Suhagrat News in UP: सुहागरात पर दूल्‍हा जब कमरे में गया तो दुल्‍हन ने ऐसी ड‍िमांड कर दी क‍ि दूल्‍हे को तो होश उड़ गए और मामला थाने तक पहुंच गया. सुहागरात में दुल्‍हन के मुंह से दूल्‍हे को यह सुनने को म‍िले क‍ि मुझे बीयर और गांजा प‍िलाओ. और जब बाजार जा रहे हो तो मेरे ल‍िए नॉनवेज भी ले आना. तब उस दूल्‍हे की क्‍या हालत होती है, यह तो भुगतने वाला ही जानता है. हैरान कर देने वाला यह मामला उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर का है.

दूल्‍हे ने दुल्‍हन का घूंघट उठाना चाहा

दरअसल, चंडीगढ़ की दुल्‍हन जब यूपी के सहारनपुर में आई तो सुहागरात में दूल्‍हे ने दुल्‍हन का घूंघट उठाना चाहा. तब दुल्‍हन ने कहा क‍ि मुझे मुंह द‍िखाई में क्‍या दोगे? तब दुल्‍हन ने जो ड‍िमांड रखी, उसने दूल्हे को होश उड़ा द‍िए.

ड‍िमांड सुनते ही बौखला गया दूल्‍हा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,दुल्‍हन ने दूल्‍हे से कहा क‍ि मेरे ल‍िए बीयर तो लाना ही, साथ में गांजा भी लाना. सीधे-साधे दूल्‍हे ने इतना सुना तो वह बोला क‍ि यह क्‍या कह रही हो. इतने में दुल्‍हन ने दूसरी डिमांड कर दी क‍ि मुझे तो नॉनवेज भी खाना है. इतना सुनते ही दूल्‍हा बौखला गया और दोनों में बहस शुरू हो गई. गुस्‍से में दूल्‍हा कमरे से बाहर न‍िकला और अपने घरवालों को इस अनोखी ड‍िमांड के बारे में बताया तो वह भी हैरान रह गए.

'लड़की नहीं, मर्द है दुल्‍हन'

बहसबाजी के बाद भी यह मामला शांत नहीं हुआ तो दुल्‍हन पक्ष ने ही उल्‍टी दूल्‍हे के ख‍िलाफ श‍िकायत कर दी. दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया और दुल्‍हन बोली क‍ि भले ही मैंने यह ड‍िमांड की हो लेक‍िन दूल्‍हे को घरवालों को यह बात बतानी नहीं चाह‍िए थी. इस बात से दूल्‍हा फट सा पड़ा और बोले क‍ि यह लड़की नहीं मर्द है. मेरी शादी थर्ड जेंडर से हो गई है. इस बात से पुल‍िस भी परेशान हो गई और दोनों को घंटों समझाया. मामला तो शांत हो गया लेक‍िन दुल्‍हन अपने घर चली गई और दूल्‍हा अपने घर.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story