- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- सनी लियोनी ने की फोन...
सनी लियोनी ने की फोन नहीं करने की शिकायत, कपिल ने दिया मजेदार जवाब
'द कपिल शर्मा शो' टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है। हर हफ्ते नए मेहमान आते हैं जिनके साथ कपिल खूब मस्ती करते हैं। वीकेंड पर दर्शकों को यहां कॉमेडी का तड़का देखने को मिलता है। आने वाले हफ्ते में सनी लियोनी अपने गाने 'पनघट' के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगी। उनके साथ गायक मीका सिंह, संगीतकार तोशी और शारिब भी शो में नजर आएंगे। सनी लियोनी इससे पहले भी कई बार कपिल के शो में आ चुकी हैं। इस बार वह काफी दिनों बाद आईं है। इसे लेकर कपिल उनके साथ मजाक भी करते हैं।
सनी से काफी दिनों बाद मिले कपिल
एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा सनी लियोनी से बात करते हुए कहते हैं, 'आपसे आज बहुत दिनों बाद मुलाकात हो रही है।' इस पर सनी कहती हैं, 'मुझे पता है आप मुझे कभी कॉल ही नहीं करते हैं। हाय भी नहीं बोलते कुछ भी नहीं।' सनी लियोनी की बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई हंसने लगता है और कपिल शर्मा भी शांत रह जाते हैं। इसके बाद कपिल शर्मा मस्ती भरे अंदाज में कहते हैं, 'मैंने तुम्हारे फोन नंबर का इंतजार करते-करते ही शादी की है।' कपिल की ये बात सुनने के बाद सभी हंसने लगते हैं।
मीका के लिए मजे
आगे कपिल याद करते हुए कहते हैं कि उन्होंने मीका को पहली बार दलेर मेहंदी के शो में देखा था। उन्होंने कहा, 'मैंने पहली बार पाजी को दलेर पाजी के शो में देखा था। बस एक वो ही दिन था और आज का दिन है। उसके बाद मैंने इनको पाजी के साथ नहीं देखा सिर्फ लड़कियों के साथ देखा है।'
वीडियो में आगे कृष्णा अभिषेक आते हैं और मीका से पूछते हैं, 'कानून नहीं मानते हो क्या?' मीका जवाब देते हैं, 'मानता हूं, क्यों नहीं मानूंगा।' तब कृष्णा कहते हैं, 'कानून ये है कि 21 साल की उमर में शादी हो जानी चाहिए आप तो दो बार 21 के हो गए। पाजी कब तक आप ये कस्टमर केयर वाली लड़कियों के साथ टाइम पास करते रहोगे?'