- Home
- /
- Top Stories
- /
- रिश्वत लेता विद्युत...
Top Stories
रिश्वत लेता विद्युत विभाग का सुप्रिटेंडिंग इंजीनियर को रंगे हाथों दबोच गया
अभिषेक श्रीवास्तव
28 Oct 2021 1:27 PM IST
x
मेरठ में गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने एक ठेकेदार से दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए विद्युत विभाग के सुप्रिटेंडिंग इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। टीम उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने कुछ दिन पहले एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया था और सुप्रिटेंडिंग इंजीनियर द्वारा सुविधा शुल्क मांगने की शिकायत की थी।
एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को पूरी योजना तैयार की और गुरुवार सुबह ठेकेदार को सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के कार्यालय में धनराशि के साथ भेजा। जैसे ही इंजीनियर ने दो लाख रुपये हाथ में लिए, तभी पीछे से पहुंची एंटी करप्शन टीम में उसे रंगे हाथों दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम इंजीनियर को लेकर सिविल लाइन थाने आ गई और पूछताछ में जुट गई है। इंजीनियर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की भी कार्रवाई की जा रही है।
Next Story