Top Stories

सुरेश रैना के पिता का निधन, कश्मीर से गाजियाबाद आया था परिवार

सुरेश रैना के पिता का निधन, कश्मीर से गाजियाबाद आया था परिवार
x

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरैश रैना के पिता त्रिलोक चंद रैना का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने गाजियाबाद में अपने घर में ही अंतिम सांस ली। त्रिलोक चंद कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। पिछले साल दिसंबर के महीने में उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी। इसके बाद थह जनवरी को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। त्रिलोक चंद रैना भारतीय सेना का हिस्सा रहे थे और उन्हें बम बनाने में महारत हासिल थी।

रैना लंबे समय से अपने पिता के साथ घर में ही रह रहे थे और पिता की सेवा कर रहे थे। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर उन्होंने शोक जताया था। इसके बाद ही उनके ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा और उनके पिता भी उनका साथ छोड़कर चले गए।

सुरेश रैना का परिवार मूल रूप से जम्मू और कश्मीर के रैनावारी गांव का रहने वाला है, लेकिन 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद सुरेश रैना के दादा जी ने गांव छोड़ दिया था। रैना के पिता आर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करते थे। रैना के अलावा उनके एक बेटा दिनेश (जो रैना से बड़े हैं) हैं। रैना की दो बहनें भी हैं।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story