उत्तर प्रदेश

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव हत्या की आशंका

Shiv Kumar Mishra
1 May 2022 11:10 AM IST
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव हत्या की आशंका
x
भाई की ससुराल में रहकर रेलवे में करता था युवक नौकरी

कौशाम्बी पिपरी थाना क्षेत्र के गौसपुर कटौहला गांव के एक बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकता हुआ रेलवे कर्मचारी का शव मिला है घटनास्थल के बगल में उसका बैग और साइकिल भी मिली है मृतक अपने भाई के ससुराल में रहकर रेलवे में नौकरी करता था मामले की सूचना मिलते ही मृतक युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई है पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक के परिजनों ने बताया कि उसकी हत्या की गई है

जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के सिरियावा कला गांव निवासी हरिशंकर उम्र 26 वर्ष पुत्र बच्चू लाल रेलवे कर्मचारी हैं पिपरी थाना क्षेत्र के चक गौसपुर कटहुला गांव में उनके भाई की ससुराल है और वहां अपने भाई के ससुराल में रहते थे शनिवार की सुबह कटौहला गांव के बाहर बगीचे मे रेलवे कर्मी हरी शंकर का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला है रेलवे कर्मी का शव पेड़ से लटकते हुए मिलने पर मिलने से हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची पिपरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंच कर सबूतों को इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिया है

परिजनों ने बताया कि मृतक हरिशंकर अपने बड़े भाई रमाशंकर के ससुराल गौसपुर कटौहला में रह कर रेलवे में प्राइवेट सेक्टर में जॉब करता था घटनास्थल से कुछ दूर पर साइकिल मिली है जिसमें ताला बंद है और बगल में बैग पड़ा है कुछ दूरी पर बैर के पेड़ में उसकी लाश मिली है रेलवे के ही कपड़ा से लटकती हुई लाश मिली है घर वालों ने हत्या की अशंका जताई है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Next Story