Top Stories

जीविका द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना अभियान

सुजीत गुप्ता
18 Dec 2021 7:17 PM IST
जीविका द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना अभियान
x

मुंगेर।मुंगेर जिला अन्तर्गत जीविका द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना अन्तर्गत स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है जिसमे अत्यंत निर्धन परिवारों जिनकी मासिक आय 3000 से भी कम है उनको ग्राम संगठन द्वारा चयनित कर योजना का लाभ दिलवाया जायेगा।इसके अलावा बिभिन्न प्रखंडो में मद्य निषेध जागरूकता रैली निकली गयी।साथ ही नवागढ़ी पंचायत में दीदियो का मधु उत्पादन आर चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिनाक 13 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक आयोजित कि गयी |

प्रशिक्षण उपरांत सभी का एक्सपोजर विजिट कराया गया। जिसमे दीदियों ने मधुमक्खी पालन में बारीकी बातों को ध्यान से देखा। दीदियो को स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए समूह से जुड़े दीदियो का धरहरा प्रखंड अन्तेर्गत सिलाए से सम्बंधित पीजी का भी गठन किया किया गया।जीविका द्वारा समूह से जुडी दीदियों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना के तहत इस सप्ताह 910 बीमा कराया गया | अभी तक 73773 दीदियों का बीमा कराया जा चुका है|

Next Story