- Home
- /
- Top Stories
- /
- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे...
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कंटेनर में घुसी एसयूवी, मां समेत उपनिरीक्षक की मौत
सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार एसयूवी पीछे से कंटेनर में घुस गई। एसयूवी पर सवार पुलिस विभाग में तैनात उपनिरीक्षक और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव निवासी मनीष वर्मा (40) पुत्र राजमणि वर्मा पुलिस विभाग में लखनऊ के गोमती नगर थाने में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे।
सोमवार की सुबह मनीष वर्मा, मां चंद्रावती (70), पत्नी जया वर्मा और बेटी मन्या वर्मा, आरुषी वर्मा, अनिश्का वर्मा दोनों पुत्री अखिलेश वर्मा, किरन पत्नी अखिलेश के साथ एसयूवी से लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सारंगपुर गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उनका वाहन पीछे से कंटेनर में घुस गया। हादसे में उपनिरीक्षक मनीष वर्मा और उनकी मां चंद्रावती की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल अन्य लोगों को पुलिस की मदद से सीएचसी जयसिंहपुर में भर्ती कराया गया है। आरुषि वर्मा की हालत गंभीर है।