- Home
- /
- Top Stories
- /
- तालिब ने एक सप्ताह में...
तालिब ने एक सप्ताह में दो लड़कियों से दो बार किया निकाह, आखिर मामला क्या है?
सोबिया सिद्दीकी
गाजियाबाद में एक मामला ऐसा सामने आया है जिसमे तालिब नामक युवक ने एक लड़की सोबिया सिद्दीकी से बीते 16 नवंबर को घरवालों को बिना बताए शादी कर ली जबकि तालिब का शामली के कांधला से 22 नवंबर को शादी तय थी जब यह बात सोबियां को पता चली तो उसने तालिब को दूसरी शादी करने को मना किया ।
जिसके बाद तालिब ने अपनी पहली पत्नी सौबिया को नोएडा में एक रूम रेंट पर लेकर बंधक बना दिया जिसके बाद तालिब ने रीति रिवाज से 22 नवंबर को कांधला बरात ले जाकर दूसरा निकाह कर लिया किसी तरह सोबिया अपने आप को रूम से भागकर आज तालिब के वलीमें में अपने परिवार के लोगो को लेकर पहुंची और हंगामा करने लगी और लोगो को सच्चाई बताई ।
जिसके बाद तालिब और उसके पिता राजू वहा से रफूचक्कर हो गए जिसके बाद कांधले से अपनी बेटी के वलीमें में पहुंचे लोगो को जब सारा मामला पता चला तो सभी हक्के बक्के रह गए और सीएम योगी आदित्यनाथ से ऐसे नटवरलाल लोगो पर कठोर कार्यवाही करने की मांग करने लगे हालाकि पुलिस ने पहली पत्नी सोनिया और दूसरी पत्नी के परिवार की तरफ से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दि है।